Arc Welding Machine , Industrial Tools and Tackles.
Arc Welding Machine : Welding Machine एक तरह का मशीन होता
हैं. जिसका काम Welding Electrode को गला कर welding करना होता हैं. Welding Machine Rectifier या फिर transformer बेस का होता हैं. Welding Machine जो की डबल phase से चलता हैं.
इसे चलने के लिए 440 वॉल्ट की जरूरत पड़ती हैं. पर अभी
मार्केट मे सिंगल phase का welding machine आ चुका हैं. जो ज्यादा comfortable और portable
हैं.
पहले के समय के वैल्डिंग मशीन को एक जगह से दूसरे जगह तक ले जाने मे बहुत परेशानी
होता था.
क्यू की इसके अंदर का
transformer बहुत ही हैवि और
भाड़ी होता था. पर अब छोटे आकार का वैल्डिंग मशीन का उपयोग हो रहा हैं. बहुत सी
कंपनी हल्का और छोटा वैल्डिंग मशीन बना रही हैं. जहा पर गेट ग्रिल का काम होता हैं
वहाँ पर तो और भी हल्का welding machine का उपयोग होता हैं.
पर industry मे heavy duty welding मशीन का जरूरत पड़ता
हैं. क्यू की वहाँ पर लगातार काम चलता रहता हैं. वैल्डिंग मशीन बहुत ही काम का
मशीन होता हैं.
इसका काम लोहे के दो
टुकरे को हीट और प्रैशर से जोड़ना रहता हैं. हीट जो की electrode के शॉर्ट होने से निकलता हैं. प्रैशर जो
की वेल्डर देते हैं. वैल्डिंग मशीन को चलाने वाला व्यक्ति वेल्डर कहलाता हैं. Arc welding Machine मे सारा काम Arc Welding Electrode से किया जाता हैं. Arc Welding Electrode भी बहुत तरह के होते
हैं जैसे की E-6013 और E-7018 आदि. ज़्यादातर जगह पर इन दो electrode का उपयोग होता हैं. Ye MS स्टील मे आता हैं. मतलब इसका उपयोग MS स्टील मे होता हैं.
Welding मशीन कैसे काम करता हैं – वैल्डिंग मशीन को connect करना बहुत ही आसान होता हैं। बस थोड़ा
सा दिशा निर्देश की जरूरत हैं. वैल्डिंग मशीन को connect करने
से पहले इसके दोनों केबल को चेक किया जाता हैं. मतलब की वैल्डिंग होल्डर केबल और Job केबल जिसे वर्क पीस केबल भी कहते हैं.
इन दोनों केबल को सही
से लगाया जाता हैं. हमेशा याद रखना चाहिए की होल्डर केबल को पॉज़िटिव लीड मे लगाए.
वैल्डिंग मशीन के आउटपुट साइड मे +ve लिखा रहता हैं. वहाँ
पर लगाए और जॉब मतलब वर्क पीस केबल को –ve जहा लिखा रहता हैं वह
लगाए.
वर्क पीस केबल हमेशा
जॉब के साथ टच रहेगा. मतलब जिस लोहे मे वैल्डिंग का काम करना हैं इसे वहाँ connect किया जाता हैं. वैल्डिंग होल्डर केबल मे
होल्डर लगा रहता हैं. जब Welding Electrode
को
होल्डर मे लगा कर जॉब मे टच करते हैं तो चिंगारी निकलता हैं. ये चिंगारी Electrode को गलाता हैं. मतलब की वैल्डिंग का काम
हो रहा हैं. पर वैल्डिंग का काम करना इतना आसान नहीं होता हैं. इसे करने के लिए
बिशेष ट्रेनिंग की आवश्यकता पड़ती हैं.
Electrode को कैसे गलाना हैं ये आना चाहिए. हमेशा
ध्यान देना चाहिए की होल्डर सही और अच्छा हो. कही से कोई leakage न हो. नहीं तो वैल्डिंग का काम कर रहे
व्यक्ति को Electrical Shock भी लग सकता हैं. इस
काम को करने के लिए इस से संबन्धित जीतने PPE
हैं
उन सभी को लगाना चाहिए.
जब लोहे के दो टुकरे
को जोड़ने का काम किया जाता हैं. तो ध्यान देना चाहिए की एलेक्ट्रोड़े सही से
दोनों टुकरा पर चल रहा हैं या नहीं. जब एलेक्ट्रोड़े उन दोनों टुकरों के बीच मे
चलेगा तो वहाँ पर हीट और प्रैशर से electrode
जलेगा.
जिस से एलेक्ट्रोड़े गल कर उस जगह पर अच्छी तरह से चिपक जाएगा. ये लोहे का होता
हैं और लोहा को गला कर आपस मे चिपक जाता हैं.
जब वैल्डिंग का काम
किया जाता हैं तो इसे हल्का हल्का अपने तरफ बढ़ाया जाता हैं. जिस से वैल्डिंग का
काम चलता रहता हैं. वेल्डर लोग दो तरह से वैल्डिंग का काम करते हैं. Up-Hand वैल्डिंग और दूसरा down-hand वैल्डिंग. Up-hand वैल्डिंग मे वेल्डर वैल्डिंग का काम
नीचे से करते हुए ऊपर की तरफ जाते हैं.
मतलब जहा पर बैठ कर
वैल्डिंग मारते हैं उस जगह से आगे की तरफ बढ़ते हैं. पर down-hand वैल्डिंग मे वेल्डर लोग वैल्डिंग का काम
ऊपर से वैल्डिंग मारते हुए नीचे की तरफ आते हैं. मतलब जहा पर बैठ कर वैल्डिंग
मारते हैं वहाँ से कुछ दूरी से वैल्डिंग मारते हुए अपने तरफ खिचते हैं. वेडिंग
मशीन बहुत तरह के होते हैं arc welding मशीन , mig welding मशीन आदि.