बात अगर भूत प्रेत की हो तो लोगो के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। भूत प्रेत की कहानिया पढ़ना इस से संबन्धित videos देखना किसे अच्छा नहीं लगता हैं। भूत प्रेत का चर्चा सुन कर ही किसी के होश उड़ जाए। अगर अचानक से कोई भूत प्रेत या चुड़ैल सामने आ जाए तो उसका क्या हाल होगा।
एक भयानक चीख जो किसी ने कभी नहीं
सुनी हो और किसी को अचानक से चीख सुनाई दे तो क्या होगा। या फिर कोई हल्की सी
आवाज़ जो की साफ नहीं हो और ऐसा लगे की उस हल्की सी आवाज ने उसका नाम लेकर उसे
बुलाया हैं।
जब पलट कर
देखा जाए और सामने कोई न मिले तो उस आदमी की हालत क्या होगी। ऐसा घटना भी घट सकता
हैं की मानो कोई घर मे अकेले हो और उसे ऐसा आभास हो की अभी-अभी चल कर एक कमरे से
दूसरे कमरे मे कोई गया हैं और जब जा कर उस कमरे मे देखा जाए तो उसे कोई नजर नहीं
आए।
जरा सोचिए उस
आदमी के साथ क्या बीत सकता हैं। मानो या न मानो भूत प्रेत चुड़ैल जैसी ताकते होती
हैं। तब ही तो कोई देखने का बात बोलता हैं। किसी के साथ ऐसी घटना घटित हुई होगी
तभी तो वो अपनी बात ज़ोर दे कर बोलता हैं और सामने वालों को यकीन दिलाने की कोशिश
करता हैं।
सिर्फ भूत
प्रेत के बारे मे सुन लेने मात्र से शरीर मे सिहरन आ जाती हैं। अगर कोई उस अदृश्य
आत्मा को देख ले तो उसका अंजाम क्या होगा। ये आतमाए बहुत कम समय के लिए नजोरों के
सामने आती हैं और फिर आँखों से ओझल हो जाती हैं। बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो भूत
प्रेत देखना चाहते हैं।
पर उन्हे
दिखा न हो। मगर हमारे देश मे ऐसे जगह की कमी नहीं हैं जहा पर जा कर भूत प्रेत देखा
जा सकता हैं। तो आज हम बात करते हैं ऐसे भूतिया जगह की जहा पर आत्माओं को देख पाना
संभव हैं। जी हाँ एक ऐसा जगह जहा पर अनगिनत लोगो ने भूत प्रेत देखा हैं। भारत का
सब से ज्यादा डरावनी भूतिया रेल्वे स्टेशन जिसका नाम हैं “बेगुंकोदर” जी हाँ ये हैं भारत का सब से
डरावना रेल्वे स्टेशन। जो की पश्चिम बंगाल के पुरुलियाँ जिले मे स्थित हैं। ये एक छोटा सा रेल्वे स्टेशन हैं।
यहा पर बहुत
ही कम ट्रेन रुकती हैं। इस स्टेशन पर सिर्फ यात्री ट्रेन या लोकल ट्रेन ही रुकती हैं।
भारत मे बहुत से ऐसे ऐसे रेल्वे स्टेशन हैं जो भूतिया हैं। जहा पर भूत प्रेत या
फिर किसी चुड़ैल का साया मँडराता हैं। अगर बात करे सब से भूतिया स्टेशन का तो वो
हैं बेगुंकोदर जी ये ही एक ऐसा रेल्वे स्टेशन हैं जहा पर बहुत बार भूत प्रेत या
फिर किसी आत्मा को देखने की बात कही गई हैं।
ये सब से
डरावना भूतिया रेल्वे स्टेशन हैं। भारत मे और भी रेल्वे स्टेशन जो की भूतिया हैं
जैसे की,
- रवीद्र
सरोवर मेट्रो स्टेशन, कोलकाता
- बारोग
रेल्वे स्टेशन, शिमला
- द्वारिका
सेक्टर 9 मेट्रो स्टेशन, दिल्ली
- एम जी
रोड मेट्रो स्टेशन, गुड़गाँव
पर बेगुंकोदर से डरावना और भूतिया रेल्वे स्टेशन कोई
दूसरा नहीं हैं। इस स्टेशन को कई बार भूत
प्रेत देखे जाने के कारण बंद कर दिया गया हैं। ये रेल्वे स्टेशन रांची बोकारो और
रांची पुरुलिया रूट मे पड़ता हैं। पुरुलिया से इसकी दूरी 43 किलोमीटर हैं तथा रांची से इस
रेल्वे स्टेशन की दूरी 78 किलोमीटर हैं।
यहा पर शाम होने के बाद कोई भी ट्रेन
नहीं रुकती हैं। इस रेल्वे स्टेशन पर बहुत बार किसी चुड़ैल को देखा गया हैं। यहा
के आस पास के लोग तथा रेल्वे स्टेशन के कर्मचारियों का कहना हैं की शाम ढलते ही जब चारों तरफ
अंधेरा छा जाता हैं तो एक सफ़ेद साड़ी पहनी हुई औरत इस station के आस पास भटकना शुरू कर देती हैं। वो सफ़ेद साड़ी पहने हुए औरत कोई
और नहीं बल्कि एक चुड़ैल हैं।
जो रात के
अंधेरे मे वहाँ भटकती हैं। अगर अकेले मे कोई
इसे देख ले तो उसकी मौत निश्चित हैं। begunkodar स्टेशन का स्टेशन मास्टर एक बार जब रात के समय स्टेशन
पर था और तो उसे वो चुड़ैल दिखी थी। स्टेशन
मास्टर रात के अंधेरे मे स्टेशन से बाहर टहल रहा था तभी ट्रेन की पटरियों पर उसने एक
सफ़ेद साड़ी पहने हुए एक औरत को देखा। पहले तो उसे ये एक मामूली औरत लगी पर जब नजदीक
जा कर गौर से उसने देखा तो ढेखते ही डर गया। क्यू की वो कोई मामूली औरत नहीं
बल्कि एक चुड़ैल थी।
वो इतना डर
गया की भाग कर स्टेशन के कमरे के अंदर आ गया। जब
उसने ये बात अपने साथियों को बताया की इस स्टेशन मे एक चुड़ैल का साया हैं और वो
अंधेरे मे रेल की पटरियों के पास दिखती हैं तो सभी को विश्वास नहीं हुआ। पर बात बहुत
ज्यल्दी फैल गया। बहुत किसी ने उसके बाद उस चुड़ैल को देखने की बात कही। स्टेशन मास्टर जो की सब
से पहले चुड़ैल को देखा था उसकी मृत्यु हो गई। जिसके कारण लोगो के अंदर डर और भी
ज्यादा बैठ गया।
स्टेशन के
अन्य कर्मचारी वहाँ रात के समय ड्यूटि
करने से डरने लगे। जब भी ट्रेन begunkodar से गुजरता तो लोगो के अंदर डर छा जाता। कितनी बार स्टेशन के अन्य कर्मचारी और यात्रियों ने देखा की
एक सफ़ेद साड़ी पहने हुए औरत स्टेशन के सामने खड़ी रहती हैं और जब ट्रेन वहाँ से
गुजरती हैं तो वो ट्रेन के पीछे पीछे दौडने लगती हैं। मानो की चुड़ैल ट्रेन को
पकड़ना चाह रही हो। लोगो के अंदर बसा डर और लोगो के आकस्मित मौत begunkodar रेल्वे स्टेशन को भारत का सब से ज्यादा भूतिया और डरावना रेल्वे
स्टेशन बनाता हैं।
इस रेल खंड
से रात के समय ट्रेन के गुजरने
तक का माना हो गया। इसे haunted
place और डरावना रेल्वे स्टेशन बताते हुए आद्रा रेल
मण्डल ने इस स्टेशन को बंद कर दिया और यहा पर किसी भी ट्रेन का ठहराओ वर्जित कर
दिया। परंतु 2009 मे तत्कालीन मुख्य मंत्री श्रीमती ममता बनर्गी ने begunkodar रेल्वे स्टेशन को ये कहते हुए शुरू करवा दी की भूत प्रेत
जैसी आदृश्य आत्माओं पर विश्वश नहीं करती हैं। लगभग 42 सालों के बाद फिर से गाड़ियों का आवा जाही शुरू हो
गया और begunkodar
मे passenger ट्रेन रुकने लगी।
पर अब भी इस
स्टेशन मे रात के समय कोई भी ट्रेन नहीं
रुकती हैं। रात के समय आज भी चरो तरफ अंधेरा देखने को मिल जाएगा। रात के समय
यहाँ पर कोई भी ट्रेन नहीं रुकती हैं। आज भी रात के अंधेरे मे जब ट्रेन यहा से
गुजरती हैं तो लोगो के अंदर सफ़ेद साड़ी वाली भूतनी का डर समा जाता हैं। आज भी ऐसा लगता
हैं की वो चुड़ैल इसी स्टेशन के पास हैं और हर गुजरने वाली ट्रेन का पीछा करती
हैं।