Grinding Machine Kise Kahte Hain – Industrial Tools And Tackles

Grinding Machine Kise Kahte Hain – Industrial Tools And Tackles.

Grinding Machine


Grinding Machine एक प्रकार का पीसने वाला मशीन होता हैं. जिसका काम किसी टुकरे को पीस कर छोटे छोटे कण मे बदलना हैं. Grinding मशीन को grinder भी कहते हैं. हर जगह अलग अलग आकार के grinding मशीन उपयोग मे लाये जाते हैं. इसके प्रकार भी अलग अलग होते हैं. पर हम यहा पर industrial use वाले grinding मशीन के बारे मे चर्चा करेंगे.

आज के आधुनिक दौर मे बहुत तरह के grinding मशीन उपयोग मे लाये जा रहे हैं. जहां पर जैसा जरूरत. पर industry मे इसका उपयोग बड़े पैमाने पर किया जाता हैं. Industry ही वो जगह होता हैं जहा पर लगभग सभी काम मशीन द्वारा ही किया जाता हैं. किसी काम के शुरुवात से लेकर आखिरी तक मशीन का उपयोग होता हैं. इन सभी मशीन मे Grinding मशीन भी एक ऐसा ही उपकरण हैं. जो बहुत ही काम का हैं. चाहे किसी लोहे को काटना हो या फिर उसे finishing करना हो.

लोहा को रगर कर चिकना बनाने का काम Grinding मशीन करता हैं. इंडस्ट्री मे जो Grinding मशीन का उपयोग होता हैं वो Angular Grinding मशीन होता हैं. जिसे एक खाश डिग्री मे रख कर चलाया जाता हैं. इस वजह से इसका नाम Angular Grinding मशीन हैं. ये 30 डिग्री के angle मे उपयोग होता हैं. डिग्री मे उपयोग करने से इस मशीन को सुरक्षित तरीके से चलाया जा सकता हैं. नहीं तो कोई बहुत बड़ी घटना घटने की संभावना हो सकती हैं. जिस Grinding Machine का उपयोग इंडस्ट्री मे होता हैं, वो हैं AG9, AG7, AG5 और AG4 लगभग इन सभी grinding मशीन का उपयोग होता हैं. जैसा की AG9 ये बड़ा और हैवि हैं.

इसमे 9inch का Grinding Wheel उपयोग मे लाया जाता हैं. नाम से ही पता चलता हैं की इसमे उपयोग होने वाले व्हील कितने इंच का होना चाहिए. AG9 मे 9 इंच, AG7 मे 7 इंच, AG5 मे 5 inch, AG4 मे 4इंच आदि. Grinding Wheel जो की चकरे के समान होता हैं. इसके बीच मे छेद होता हैं. जहा से इसे grinding Machine मे फिट कर के माउंट कर दिया जाता हैं. इसमे एक स्विच लगा होता हैं, जिसे दबाते ही मशीन शुरू हो जाता हैं.

Grinding मशीन मे मुख्य काम Grinding Wheel का होता हैं. इसका काम ही लोहा को रगड़ कर चिकना करना होता हैं. इस कार्य मे अगर सब से ज्यादा सावधान रहने की जरूरत हैं तो वो हैं  grinding wheel. इस से दुर्घटना सब से ज्यादा होता हैं. Industry मे जिस grinding मशीन का उपयोग होता हैं। वो हैं डबल insulated grinding मशीन. ये इसलिए क्यू की इस से बिजली का झटका लगने का खतरा बहुत कम हो जाता हैं.

छोटा grinding मशीन Ag4 होता हैं. जो कि बहुत ही हल्का और चलाने मे आसान होता हैं. जब भी कोई मशीन का उपयोग करता हैं तो इस से सुरक्षा संबन्धित जानकारी जरूर रखना चाहिए. मैंने अपने इस लेख मे इसकी जानकारी भी दी हैं की grinding कार्य से सुरक्षा कैसे करे. घरों मे भी grinding मशीन का उपयोग होता हैं. ये अलग तरह का होता हैं. कुछ पिशना हो तो इसका उपयोग किया जाता हैं. पर वो बहुत ही सेफ और सुरक्षित हैं. थोड़ा भी जानकारी होने पर आसानी से इसका उपयोग किया जा सकता हैं.

पर इंडस्ट्रियल मशीन को उपयोग करने से पहले बिशेष जानकारी और ट्रेनिंग की आवश्यकता पड़ती हैं. इंडस्ट्री मे हर कोई हर काम नहीं कर सकता हैं. विभिन्न आकार के grinding मशीन के Wheel भी अलग अलग होते हैं. जिस व्हील का उपयोग जिस मशीन मे होता हैं.

उसी मे करना चाहिए. ऐसा कभी नहीं होना चाहिए की AG7 का व्हील AG5 मे लगा कर काम चला लिए. व्हील का निर्माण मशीन के स्पीड के ऊपर depend करता हैं. अगर हाइ स्पीड grinding मशीन मे कम speed capacity का व्हील लगा दिये. तो कोई बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं.