Hand Gloves Ki Jankari – Industrial Tools And Tackles

Hand Gloves Ki Jankari – Industrial Tools And Tackles.

Hand gloves


Hand Gloves – hand gloves बहुत  तरह के होते हैं. दैनिक जीवन मे आम उपयोग मे होने वाले hand gloves, Medical क्षेत्र मे उपयोग होने वाले hand gloves. पर हम यहा पर Industry मे उपयोग होने वाले hand gloves के बारे मे जानेगे. Hand gloves के उपयोग से बहुत फायदा हैं. अगर काम इंडस्ट्री मे हो रहा हो तो वहाँ पर hand gloves का उपयोग अनिवार्य हो जाता हैं.

Industry के अंदर heat, Tools, और बहुत से chemical होते हैं. जिसे अगर खाली हाथ से छुआ जाए तो हाथो मे सूजन या कोई बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो सकती हैं. हाथ जल सकते हैं या फिर हाथो मे खरोच भी लग सकता हैं. इसलिए जब भी किसी काम को अंजाम दिया जाए तो hand gloves लगा हुआ होना जरूरी हैं.

Industry मे बहुत से किस्म के hand gloves का उपयोग किया जाता हैं. जैसे की leather hand gloves, Cotton hand gloves, Rubber Hand Gloves आज हम इन hand gloves के बारे मे जानेगे. इसके उपयोग और कार्य. कोई भी PPE ( Personal Protective Equipment ) काम कर रहे कारीगर के लिए बना हैं. जिसका उपयोग होना चाहिए. ये जीवन रक्षक टूल्स हैं.

Leather Hand Gloves : Industry के अंदर सब से ज्यादा उपयोग मे लाये जाने वाला hand gloves जो की leather hand gloves हैं. इस hand gloves से heat हाथो तक नहीं पहुच पता हैं. जहा भी काम हीट मे हो रहा हो. वहाँ पर leather hand gloves बहुत ही जरूरी बन जाता हैं. किसी गरम चीज को हाथो से उठाना,

अगर हाथों मे कुछ भी नहीं हो तो खाली हाथ से गर्म चीज छूने मात्र से हाथ जल सकता हैं. हाथ को जलने से बचाने के लिए Leather Hand Gloves बहुत ही जरूरी हैं. ये आम hand gloves से मोटा होता हैं. तथा ये चमरे का बना होता हैं. इसलिए इसे चमरे का Hand Gloves भी कहते हैं. जब कोई heat मे काम करता हैं तो इसका बहुत जरूरी हैं. Heat से हाथों को नुकसान होता हैं.

अक्सर प्लांट के अंदर जो व्यक्ति gas cutting का काम करते हैं उनके लिए ये बहुत ही जरूरी हो जाता हैं. Plant के अंदर जब कोई Welding का काम करता हैं, तो भी ये बहुत जरूरी हैं. Welding का काम करते समय welding holder गर्म हो जाता हैं. इस स्थिति मे अगर कोई साधारण hand gloves रहे तो हाथ जलने का संभावना ज्यादा हैं. पर Leather Hand Gloves हो तो हाथ जलने से बच जाता हैं.

Cotton Hand Gloves – ये बहुत ही उपयोगी hand gloves होता हैं. अक्सर प्लांट के अंदर काम कर रहे कारीगर या व्यक्ति इस hand gloves का उपयोग करते हैं. प्लांट के अंदर woollen hand gloves का भी उपयोग करते हैं. जो की आरंदायक और टिकाऊ होता हैं. Woollen hand gloves ऊन का बना हुआ होता हैं और कॉटन hand Gloves सूती कपड़े का होता हैं.

किसी भी industry के हर किसी को hand gloves पहनना बहुत ही जरूरी होता हैं. Hand gloves के उपयोग से हाथ का काटना या खरोच लगने से बचा जा सकता हैं. प्लांट के अंदर बहुत से काम लोहे से होता हैं. कभी कभी लोहा का कोई हिस्सा इतना तेज और नुखिला होता हैं की हाथ पड़ते ही हाथ कट सकते हैं. इस से बचने के लिए cotton Hand Gloves बहुत ही जरूरी हैं.

Rubber Hand Gloves – Rubber hand gloves का उपयोग भी प्लांट के अंदर किया जाता हैं. इस hand gloves का उपयोग ज़्यादातर chemical factory या electrical काम के दौरान किया जाता हैं. Chemical Factory मे बहुत से केमिकल जमीन या आस पास बिखरे रहते हैं. अगर खाली हाथों से उन्हे छूआ जाए तो वो हाथों को हानी पाहुचता हैं. इसलिए वहाँ पर rubber hand gloves का उपयोग किया जाता हैं.

रबर hand gloves rubber का बना होता हैं. जो की हाथों को पूरी तरह से ढकता हैं. Electrical काम के दौरान भी rubber hand gloves का उपयोग किया जाता हैं. जिस से बिजली का झटका न लगे. सिविल काम मतलब जहा पर घर या फिर बड़े बड़े building बनते हैं. वहाँ भी rubber hand gloves का उपयोग किया जाता हैं. Cement मे मौजूद chemical से हाथ खराब न हो इसके लिए हर कोई rubber hand gloves का उपयोग करते हैं. Rubber hand gloves बहुत ही अच्छा और टिकाऊ होता हैं. इसके उपयोग से हाथों को रक्षा मिलता हैं.

अपनी सुरक्षा और हाथों को सही रखने के लिए hand gloves का उपयोग बहुत ही जरूरी हैं.