Safety Goggles , Upyog Aur Labh.
Safety Goggle मतलब सुरक्षा चसमा. इसका उपयोग फ़ैक्टरि
या किसी भी इंडस्ट्री मे किया जाता हैं. ये बहुत ही लाभकरी और जरूरी का PPE ( Personal Protective Equipment ) होता हैं. इसका उपयोग
factory मे काम कर रहे हर एक
व्यक्ति को करना चाहिए. Safety Goggles हमारी आँखों को
सुरक्षित रखता हैं.
आँख मे किसी भी तरह
का कोई लोहा या किसी अन्य कण को आने से रोकता हैं. फ़ैक्टरि मे इस बात का कोई
ठिकाना नहीं हैं की कोई भी चीज उड़ कर आँखों तक नहीं आ सकता हैं. कौन सा समान छटक
कर आंखो तक आ जाए इसका कोई अनुमान नहीं हैं. शरीर का सब से नाजुक और तरल हिस्सा जो
दिखता हैं वो आँख ही हैं.
आँख हैं तभी तो
दुनिया दिखाई देता हैं. नहीं तो दुनिया देख पाना बहुत मुसकिल हैं. आंखो की सुरक्षा
के लिए safety goggles बहुत ही जरूरी हैं.
अगर हम किसी प्लांट के अंदर काम कर रहे हैं तो और भी ज्यादा जरूरी बन जाता हैं.
जब तक काम करने वाला
व्यक्ति प्लांट के अंदर रहता हैं तब तक safety
goggles लगा
रहना चाहिए. Safety goggles का बनावट आम goggles से अलग रहता हैं. इसका बनावट ऐसा होता
हैं की ये आँखों को चरो तरफ से कवर करता हैं. अगर कोई लोहा या छोटा कण साइड से आए
तो भी वो उसे रोक दे. Safety goggles काम करने वालों के
हिसाब से बना होता हैं.
जैसे की कोई कोल्ड
एरिया मे काम कर रहा हो तो वह पर वो सदा safety
goggles पहनता
हैं. अगर कोई Heat एरिया या फिर कोई गरम
जगह पर काम कर रहा हो तो वहा पर उसे काला safety
goggle पहनना
चाहिए. काला सेफटि goggles से हीट आँखों तक नहीं
पाहुच पता हैं और आँख ठीक रहता हैं.
ज्यादा लाइट से आंखे
खराब भी हो सकती हैं जिसके लिए काला रंग का सेफटि goggles उपयोग
मे लाया जाता हैं. हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए की जिस safety goggles का उपयोग हो रहा हैं वो सही हैं या
नहीं. कभी कभी कम दाम वाले प्लास्टिक के सेफटि goggles का
इस्तेमाल किया जाता हैं.
जो की आँखों के लिए
बहुत ही हानिकारक होता हैं. Safety goggles
हमेशा
शीशे का होना चाहिए. गलती से भी टूटा हुआ सुरक्षा चश्मा का उपयोग नहीं करना चाहिए.
इस से लाइट टूटे हुए हिस्से से और भी ज्यादा चमक कर आंखो के अंदर जाता हैं. जिसके
परिणाम स्वरूप आँख खराब होने का संभावना बढ़ जाता हैं.