Safety Net , Industrial Tools

Safety Net , Industrial Tools.

Safety Net



Safety Net :-  Safety Net एक प्रकार का नेट होता हैं. नेट का मतलब जाल, इसका प्रयोग height पर काम करते समय किया जाता हैं. जब भी कोई उचाई पर काम करता हैं तो वहाँ पर safety net लगाना बहुत ही जरूरी पड जाता हैं. बिना safety net के काम करना जिंदगी को जोखिम मे डालने के बराबर हैं.

उचाई पर काम करते समय किसी को पता नहीं रहता हैं, की अगले पल उसके साथ कौन सा हादसा हो जाए. अगर safety नेट लगा हुआ हैं तो जान बच सकती हैं. ये एक जीवन रक्षक उपकरण हैं जिसका प्रयोग अनिवार्य हैं.

Safety Net किसे कहते हैं:- safety net प्लास्टिक से बना हुआ एक प्रकार का net (जाल) होता हैं. इसकी बुनावट ठीक मछली पकड़ने वाले जाल की तरह होता हैं. या फिर बगीचे मे उपयोग होने वाले जाल की तरह होता हैं. पर safety net बहुत ही मजबूत होता हैं. ये प्लास्टिक या पॉलिमर का बना हुआ मजबूत नेट होता हैं. इसमे पॉलिमर के रस्से को अच्छी तरह से एक दूसरे से बांध दिया जाता हैं. इसकी पकड़ मजबूत होती हैं. पर अकसर सेफटि नेट के ऊपर एक और नेट का उपयोग किया जाता हैं. जिसकी बुनावट बहुत ही बारीक होता हैं.

जिस सेफटि नेट का बुनावट बहुत ही बारीक होता हैं उसे कम बारीक वाले नेट के ऊपर चहरा कर फिट किया जाता हैं. कार्य छेत्र जहा पर उचाई पर काम काम चल रहा हो. उस जगह पर इसे अच्छी तरह से बांध दिया जाता हैं. इसे 12mm के PP rope या फिर इस से मोटा rope से बंधा जाता हैं. ताकि इसकी पकड़ ढीली न पड़े और ये मजबूत से टाइट रहे. जहां उचाई पर काम चलता हैं. इसे ठीक उचे जगह से नीचे की तरफ बंधा जाता हैं.

चारों तरह से अच्छी तरह से बांध कर टाइट कर दिया जया हैं. ताकि कही से ढीला न हो.

Safety Net की आवश्यकता :- जैसा की ये एक जीवन रक्षक उपकरण हैं. इसका काम उचाई से गिर रहे क्रमिक या व्यक्ति की जान बचना होता हैं. जब कोई उचाई पर काम करता हैं और किसी कारणवश उचाई से नीचे गिरता हैं. तो safety net उस गिरते हुए व्यक्ति को उचाई से नीचे गिरने से रोकता हैं.

अगर कोई उचाई से सीधे नीचे जमीन पर गिरे तो उसे बहुत बड़ी हानी हो सकती हैं. पर गिरता हुआ व्यक्ति safety नेट पर गिरे तो उसे कोई विशेष चोट नहीं लगती हैं. इस से उसकी जान बच जाती हैं. उचाई पर काम कर रहे व्यक्ति के साथ बहुत से औज़ार भी होते हैं. वो उन औजारों को ले कर ऊपर काम करता हैं. पर कभी कभी औज़ार हाथ से छटक कर या किसी गलती से जमीन पर गिर जाता हैं. अगर इस अवस्था मे safety net लगा हुआ रहेगा तो औज़ार जमीन पर नहीं गिर पाएगा. वो सेफटि नेट पर जा कर रुक जाएगा.

इस से भी बहुत फायदा हैं. अक्सर जहां उचाई पर काम चलता हैं उस जगह पर नीचे भी बहुत से मजदूर काम करते रहते हैं. उचाई से गिरने वाला समान दस गुना ज्यादा भाड़ी हो कर गिरता हैं. अगर वो टूल्स किसी के ऊपर गिरे तो बहुत बड़ा छती भी हो सकता हैं. किसी का जान तक जा सकती हैं. हमेशा याद रखने योग्य बात हैं की जहां पर भी उचाई पर काम हो रहा हो. उसके नीचे नहीं रहना चाहिए. छोटा सा समान भी सेफटि नेट पर फस जाता हैं.

जैसा की सेफटि नेट के ऊपर एक और नेट लगा होता हैं जो की बहुत बारीक होता हैं. छोटे छूटे समान उसके ऊपर जा कर फस जाता हैं या उसे नीचे गिरने से रोक देता हैं. सेफटि नेट उचाई पर काम कर रहे व्यक्ति के ठीक नीचे बंधा जाता हैं. हो सकता हैं की ये पाँच मिटर की दूरी पर हो. पर ऐसा भी नहीं होना चाहिए की पहला सफे नेट कुछ उचाई पर लगा हो और दूसरा सेफटि नेट की दूरी बहुत ज्यादा हो.

ये भी ठीक नहीं हैं. सही दूरी पर इसे लगाना जरूरी हैं. ये height safety के लिए बहुत जरूरी हैं.