Safety Shoes , Safety Shoes Ke Upyog Aur Labh

Safety Shoes , Safety Shoes Ke Upyog Aur Labh.

Safety shoes


Safety Shoes – इंडस्ट्री मे जिस जूते का उपयोग किया जाता हैं उसे safety shoes कहा जाता हैं. इसका बनावट आम जूतो से थोड़ा अलग होता हैं. ये दैनिक उपयोग मे लाये जाने वालों जूतों की तरह हल्का और आराम दायक नहीं होता हैं. ये आम जूतो से थोड़ा भाड़ी और पहनने मे थोड़ा असहज भी होता हैं. पर इंडस्ट्री या जहा पर भी किसी काम को अंजाम दिया जाता हैं.

उस जगह पर safety shoes बहुत ही जरूरी का उपकरण होता हैं. इसे पहनना बहुत जरूरी हैं. चाहे कोई प्लांट हो या factory या फिर कही घर बबने का काम चल रहा हो जैसे की civil का काम. हर जगह पर सेफटि shoes पहनना बहुत ही ज्यादा जरूरी हैं. सेफटि शूज का ISI मार्क 15298 होता हैं.

सेफटि शूज का बनावट ही इसे लाभकारी बनाता हैं. सेफटि शूज के आगे के हिस्से मे स्टील का toe लगा होता हैं. जिस से कोई समान पैर पर गिरे तो इसका toe उसे पैर के पंजो तक पहुचने से रोकता हैं. ये लगभग 1 ton तक का वजन सह सकता हैं.

सेफटि शूज का बनावट और आकार ही इसे मजबूत और भरोसेमंद बनाता हैं. प्लांट के अंदर तो बिना सेफटि शूज के जा भी नहीं सकते हैं. ये शुरुआती PPE ( Personal Protective Equipment ) का हिस्सा हैं.

Safety Shoes का उपयोग – Safety Shoes का उपयोग बहुत ही आसान हैं. बस जैसे आम जूते पहने जाते हैं उसी तरह इसे भी पहना जाता हैं. पर ये ज़्यादातर चमरे का होता हैं. इसका बनावट आम जूतों से अलग होता हैं. सेफटि शूज के अगले हिस्से मे स्टील toe लगा होता हैं. इसका बहुत ही ज्यादा महत्व होता हैं.

जिस safety शूज के अगले हिस्से मे स्टील का toe  नहीं लगा रहता हैं. उसे सेफटि shoes नहीं माना जाता हैं. इसका बहुत ही बड़ा काम होता हैं. जब भी कोई कुछ समान उठता हैं तो वो आगे की तरफ रहता हैं. अगर समान उठाते समय वो समान हाथ से छूट जाए और नीचे गिरे. तो उस से पैर के अगले हिस्से मतलब पैर के उँगलियों मे चोट लगने की संभावना बहुत ही ज्यादा रहता हैं.

पैर का उंगली टूट सकता हैं या बहुत ही गंभीर चोट भी लग सकती हैं. कोई भी भाड़ी समान पैर के उंगली पर गिरे और पैर सही सलामत रहे. इसके लिए safety shoes बहुत ही जरूरी हैं.

Safety Shoes के नीचे sole मे रबर लगा होता हैं. जो कि इसे स्लिप करने से रोकता हैं. जहा कही भी केमिकल या ग्रीस का काम हो रहा हो. तेल वाला समान वर्क प्लेस के चरो तरह फैला हो वहाँ पर अगर अच्छे किस्म का सेफटि शूज  न हो तो काम करने वाला मजदूर फिसल सकता हैं.

सेफटि शूज इलैक्ट्रिक के नंगे तार से भी पैर को सुरक्षित रखता हैं. ये बहुत ही लाभकारी होता हैं. बहुत जगह काम गर्म जगह पर होता हैं. जहा हीट मतलब गर्म जगह पर काम होता हैं. वहाँ पर अगर गलती से पैर हीट चीज के ऊपर पड़ जाए तो सेफटि शूज पैर को जलने से रोक देता हैं.

अगर हम कहे तो सेफटि शूज बहुत ही लाभ करी होता हैं. इसके बिना तो किसी भी प्लांट मे काम कर पाना मुसकिल हैं. ये हमे चोट से बचाता हैं. तभी तो सुरक्षा का ये सब से पहला उपकरण माना जाता हैं.