Spanner , Industrial tools.
Spanner – किसी भी इंडस्ट्री मे बहुत से टूल्स उपयोग मे लाये
जाते हैं. टूल्स वे समान होते हैं जिस से काम आसानी से और बहुत ज्यल्द हो जाए. काम
को तीब्र गति से करने के लिए टूल्स की आवश्यकता पड़ती हैं. इन सभी इंडस्ट्रियल
टूल्स मे Spanner का भी उपयोग होता हैं. Spanner का मुख्यतः काम nut bolt को टाइट करना होता हैं. इसके उपयोग
से nut bolt को खोलने का भी काम आता हैं.
अधिकांश factory मे तीन तरह के spinner का उपयोग होता हैं. D-Spanner और Ring Spanner और box spanner.
जब erection का काम चलता
रहता हैं तो इन spanner का महत्व भी बढ़ जाता हैं. Erection मे ज़्यादातर काम nut bolt को टाइट करना होता हैं. वहाँ पर hole को मैच कर के उसके अंदर bolt डाला जाता हैं. फिर उसे Spinner के मदद से कस दिया जाता हैं.
Spinner अलग अलग size के आते हैं. ये Nut के आकार पर निर्भर करता हैं. Spanner को बनाने के लिए high grade chrome vanadium steel का उपयोग होता हैं. जिसके कारण ये
ज्यादा मजबूत और टिकाऊ होता हैं. Nut slip कर जाता हैं पर Spanner का core सही रहता
हैं.
D-Spanner ( D- पाना ) – जैसा का नाम से पता चलता हैं. D-Spanner मतलब जिसका आकार अंगरेगी के अक्षर D की तरह हो. बहुत जगह इस तरह के spanner को देखने मिल जाएगा. पर इंडस्ट्री
या erection साइट पर इसका महत्व बहुत ज्यादा
होता हैं. Erection साइट पर D Spanner का काम nut bolt को tight करना होता हैं. अकसर D-Spanner से blot के एक छोड़
को पकड़ कर रखा जाता हैं और रिंग Spanner से tight कर दिया जाता हैं. ये अलग अलग के size का आता हैं. अक्सर जीतने size का nut होता हैं, Spanner उस से सिर्फ 2mm बड़ा होता हैं.
Ring Spanner ( Ring पाना ) – Ring spanner का काम भी nut को tight करना होता हैं. इसका बनावट ring के आकार का होता हैं. Ring Spanner के अंदर छोटे छोटे घाट बने होते
हैं. जिस मे nut फस जाता हैं और इसे कुछ दूर तक
घूमा कर निकाल लिया जाता हैं.
Bolt के दूसरे छोड़ मे D spanner द्वारा bolt को टाइट से पकड़ कर रखा जाता हैं. ताकि bolt स्लिप न करे या अपने जगह से घूमे
नहीं. Ring
Spanner का पकड़ D स्पैनर से ज्यादा होता हैं. एक बार
nut इसके घाट मे फस जाए तो उसका छुट
पाना बहुत मुसकिल हो जाता हैं. इस की सहायता से nut को बहुत ही टाइट से कसा जा सकता हैं. Ring स्पैनर से nut को खोल भी जा सकता हैं.
पर जब भी इस से काम किया जाए तो सुरक्षा का ध्यान
रखना चाहिए. गलती से भी कही spanner छटक जाए तो
उस से बहुत बड़ा समस्या खड़ा हो सकता हैं. हो सकता हैं nut bolt टाइट करने वाला व्यक्ति को गंभीर
चोट लग जाए. या उसका दाँत टूट जाए. हमेशा सतर्क रह कर ही इसका उपयोग किया जा सकता
हैं.
Box Spanner ( Box पाना / Hummer पाना ) – इस तरह के spanner का उपयोग nut को बहुत ही ज्यादा टाइट करने के
लिए किया जाता हैं. पहले के समय मे जब torque का काम नहीं होता था तो nut bolt को box spanner से ही टाइट कर दिया जाता था. वैसे भी torqueing मशीन मे बॉक्स पाना ही लगता हैं. Box spanner का बनावट गोल होता हैं.
इसके अंदर मे ring पाना की तरह घाट बना होता हैं. इसे Nut के ऊपर रख कर पाना होल्डर से टाइट
किया जाता हैं. इसमे सब से बड़ी उपलब्धि ये हैं की इसे टाइट करते समय बार बार
निकाला नहीं जाता हैं. एक बार जो फिट कर दिये और ताकत लगा कर टाइट करते चले गए. Box Spanner का उपयोग करने से पहले इस बात की
जानकारी कर लेना चाहिए की nut bolt सही और अच्छे quality का हैं या नहीं. नहीं तो बोल्ट या nut के स्लिप होने का चान्स बढ़ जाएगा.