Disclaimer
Jaanpehchan.com पर हिंदी कहानी, बाल कहानी, Hindi Horror story, Industrial Safety, Industrial Tools, किसी जगह के बारे में या अन्य बहुत सी जानकारी दी जाती है. पर हमारे द्वारा लिखा गया कोई भी किस्सा कहानी या Horror Story या फिर किसी भी प्रकार की जानकारी का हम सत्यापन नहीं करते हैं. हमारे द्वारा लिखा गया कोई भी कहानी या Horror story या डरावनी कहानी पूरी तरह से मन के द्वारा गढ़ा गया हैं. ये सभी कहानियाँ झूठी हैं और हम इसे कभी भी सत्य नहीं मानते हैं. कहानियाँ सिर्फ और सिर्फ मनोरंजन के लिए लिखा गया हैं.
किसी भी तरह की जानकारी जो मेरे Blog पर लिखा गया हैं. वो किसी से पूछ कर या Internet पर पढ़ कर या अपने आस पास देख कर लिया गया हैं. पर ऐसा नहीं हैं की कोई भी जानकारी सत्य हो. सभी जानकारी गलत भी हो सकते हैं. अच्छा यही होगा की अस्पष्ट जानकारी के लिए किसी विद्वान या फिर जानकर व्यक्ति द्वारा लिखा गया जानकारी या लेख पढ़े.
मेरे द्वारा लिखा गया लेख में त्रुटी हो सकता हैं. आप किसी भी तरह के लेख या कहानी पर मुझे जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते हैं. Jaanpehchan.com की कोई जानकारी हमारे लिए पैसा नहीं बनती हैं. पैसा के लिए Google AdSense या फिर दूसरी Affiliated Links का इस्तेमाल करते हैं. जब आप Google AdSense या फिर Affiliated Links पर क्लिक करते हैं तो इसके Links इनके द्वारा बनाये गए रूल्स के अनुसार होता हैं. न की jaanpehchan.com के किसी भी नियम के अनुसार. हम jaanpehchan.com Blog पर सिर्फ कहानी या किसी प्रकार की जानकारी Share करते हैं. हमारे Blog पर हमारा नाम या e-mail id का ही उपयोग होता हैं और इसे किसी से साझा नहीं करते हैं. Jaanpehchan.com Blog सिर्फ और सिर्फ मनोरंजन के लिए हैं. किसी के जीवन या फिर निजी जीवन से इसका कोई सम्बन्ध नहीं हैं.
हमारे jaanpehchan.com में आने वाले किसी भी ad पर क्लिक पाठक अपने विवेक के अनुसार करते हैं. किसी भी उत्पाद पर हमारा कोई जिम्मेदारी नहीं हैं. पाठक Third Party ad पर Click करने के लिए अपने विवेक का इस्तेमाल करे और अपनी जिम्मेदारी पर करे. हम किसी भी चीज का जिम्मेदारी नहीं लेते हैं.
“धन्यवाद”